विस्तारा की पहली फ्लाइट लैंड, पानी की बौछार से विमान का स्वागत, चौथी निजी विमानन कंपनी

विस्तारा की पहली फ्लाइट लैंड, पानी की बौछार से विमान का स्वागत, चौथी निजी विमानन कंपनी

विस्तारा की पहली फ्लाइट लैंड, पानी की बौछार से विमान का स्वागत, चौथी निजी विमानन कंपनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 31, 2019 4:48 am IST

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से निजी विमानन कंपनी विस्तारा ने भी अपने ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। विस्तारा की पहली फ्लाइट रायपुर में लैंड हो चुकी है जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। वाटर कैनन से विमान पर पानी की बौछार कर उसका स्वागत हुआ।

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम पर झाड़ा रौब, वाहन रोकने पर कहा- किसकी मजाल है, जेल…

हम आपको बता दें जेट इंडिगो किंगफिशर के बाद विस्तारा चौथी निजी विमानन कंपनी है जो रायपुर से अपना ऑपरेशंस करेगी। शुरुआत में विस्तारा रायपुर दिल्ली सेक्टर पर ही ऑपरेट करेंगे। विस्तारा की रोजाना दो फ्लाइट होंगी। विस्तारा की फ्लाइट मिलाकर दिल्ली के लिए कुल 7 सीट रायपुर से उपलब्ध होगी।

 ⁠

पढ़ें- इस राजनेता के लिए आतंकी अजहर मसूद है साहब, इज्जत अफजाई से लेते हैं नाम.. देखे…

एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस के काउंटर शुभारंभ पर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय सीआईआई छत्तीसगढ़ के चेयरमैन और गोयल ग्रुप के एमडी नरेंद्र गोयल उपस्थित थे उन्होंने विस्तारा एयरलाइंस से पहले पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास भी हैंड ओवर किया।


लेखक के बारे में