छत्तीसगढ़ में इस्पात संयंत्र के पांच कर्मचारी गर्म राख गिरने से जख्मी

छत्तीसगढ़ में इस्पात संयंत्र के पांच कर्मचारी गर्म राख गिरने से जख्मी

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायगढ़, 20 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक इस्पात संयंत्र के पांच कर्मचारी रविवार को काम के दौरान गर्म राख गिरने से जख्मी हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने कहा कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे भूपदेवपुर थानांतर्गत नहारपाली गांव में स्थित जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कारखाने में घटी।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक चैम्बर साफ करने के लिये प्रेशर से पानी डाल रहे थे। इस दौरान अचानक वह खुल गया और गर्म राख गिरने से उनके शरीर पर जख्म पड़ गए।

सिंह ने कहा कि घायलों की पहचान जीवनदान देशमुख, मधुकर रावते, मनीष गुप्ता, शिव साहू और शंकर कटकवार के रूप में हुई है, जिन्हें यहां एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। कटकवार की हालत नाजुक है, इसलिये उसे रायपुर भेज दिया गया है।

एसपी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव