मप्र : पूर्व CM बाबूलाल गौर के बगावती सुर, उम्र से नहीं पड़ता फर्क लड़ूंगा चुनाव

मप्र : पूर्व CM बाबूलाल गौर के बगावती सुर, उम्र से नहीं पड़ता फर्क लड़ूंगा चुनाव

  •  
  • Publish Date - September 12, 2017 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

 

मध्य प्रदेश में बीजेपी भले ही उम्र के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व मंत्री सरताज सिंह के टिकट काटने की बात कर रही हो लेकिन इसके इतर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगले चुनाव में वो खुद चुनाव लड़ेंगे बल्कि बीजेपी से बाहर हो चुके व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा और समलैंगिंग सेक्स काण्ड में आरोपी राघव जी भाई भी बीजेपी से ही चुनाव लड़ेंगे। गौर ने कहा है की पार्टी को लक्ष्मीकांत शर्मा और राघव जी को बीजेपी में वापस लेना ही होगा। बाबूलाल गौर से जब पूछा गया पार्टी अगर टिकट नहीं देगी तब इस पर गौर ने कहा की तीनों विनिंग केंडिडेट है और बीजेपी को तीनों को टिकट देना पड़ेगा। ये जीती हुई सीट है। हालाँकि गौर ने इस लिस्ट में सरताज सिंह का नाम नहीं लिया।