पूर्व गृहमंत्री का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर अहम बयान, बोले- 50 साल के बाद भी हितग्राहियों को क्यों नहीं मिला मुआवजा?
इस हड़ताल पर उनका कहना है कि 50 साल बीत गए लेकिन अब तक लोगों को जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है।
indefinite hunger strike
Nankiram kanwar on Strike: कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने एक सड़क के मुआवजे को लेकर चक्काजाम कर दिया है। जाम उरगा चौक पर हितग्राहियों के साथ ननकीराम भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस हड़ताल पर उनका कहना है कि 50 साल बीत गए लेकिन अब तक लोगों को जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है। साथ ही उन्होंने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हड़ताल की समाप्ति उनके मौत के बाद होगी।

Facebook



