मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य

मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य

मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: February 19, 2018 6:54 am IST

कोरबा। चुनावी दौर में हमें वो सब देखने मिल जाता  है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते लेकिन बात जो सच है उसे दिखाना भी जरुरी है। आप तौर पर गंभीर राजनीतिक मुद्रा में रहने वाले छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत इन दिनों  में हसदेव जनयात्रा पर हैं .

 

 

 इस यात्रा के दौरान उनके अलग अलग अंदाज देखने मिल रहे हैं जो मीडिया से लेकर आम जनता को भी चौका रहे हैं कल  हसदेव जनयात्रा  के दौरान  तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने जैसे ही छत्तीसगढी ददरिया गीत चरणदास महंत खुद को रोक नहीं पाए और गाने लगे कार्यकर्ताओ के साथ थिरकने महंत को डांस करता देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी जोश में आ गए.

 

बता दें कि कल कटघोरा के राजकम्मा में हसदेव यात्रा पहुंची थी. यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इसके बाद रामदयाल उइके ने गीत गाए, जिस पर चरणदास महंत खूब झूमे. उइके और महंत को नाचते देख कांग्रेसियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया. मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य पहली बार जनता को देखने मिला। 

web team IBC24


लेखक के बारे में