मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य
मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य
कोरबा। चुनावी दौर में हमें वो सब देखने मिल जाता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते लेकिन बात जो सच है उसे दिखाना भी जरुरी है। आप तौर पर गंभीर राजनीतिक मुद्रा में रहने वाले छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत इन दिनों में हसदेव जनयात्रा पर हैं .
मांदर और ढोल की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत पहली बार दिखे झूमते हुए @INCChhattisgarh@@Bhupesh_Baghel pic.twitter.com/HrmG430KN8
— Renu Nandi (@NandiRenu) February 19, 2018
इस यात्रा के दौरान उनके अलग अलग अंदाज देखने मिल रहे हैं जो मीडिया से लेकर आम जनता को भी चौका रहे हैं कल हसदेव जनयात्रा के दौरान तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने जैसे ही छत्तीसगढी ददरिया गीत चरणदास महंत खुद को रोक नहीं पाए और गाने लगे कार्यकर्ताओ के साथ थिरकने महंत को डांस करता देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी जोश में आ गए.
हसदेव नदी के पानी से 12 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है,सिंचाई में इस्तेमाल होता है,लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि तटीय क्षेत्र के विकास की,आस पास बसे लोगों की प्रदेश में क़ाबिज़ भाजपा सरकार ने आज तक सुध नहीं ली है। केवल जुमलों के दम पर यह सरकार टिकी हुई है। #हसदेव_जनयात्रा pic.twitter.com/uQTiv23Lyq
— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) February 15, 2018
बता दें कि कल कटघोरा के राजकम्मा में हसदेव यात्रा पहुंची थी. यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इसके बाद रामदयाल उइके ने गीत गाए, जिस पर चरणदास महंत खूब झूमे. उइके और महंत को नाचते देख कांग्रेसियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया. मांदर की थाप पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ी नृत्य पहली बार जनता को देखने मिला।
web team IBC24

Facebook



