दुकानदार से एक लाख रुपये की उगाही करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

दुकानदार से एक लाख रुपये की उगाही करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

दुकानदार से एक लाख रुपये की उगाही करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: June 8, 2021 2:11 pm IST

नागपुर, आठ जून (भाषा) यहां यशोधरा नगर पुलिस थाने में तैनात एक उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को एक राशन की दुकान के मालिक को कथित तौर पर पीटने और उससे एक लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता की मनकापुर क्षेत्र में एक दुकान है और वह 28 मई को कथित तौर पर अपनी दुकान से कुछ अनाज लेकर बाजार में बेचने जा रहा था जब उसके वाहन को पुलिस ने रोका। पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर वाहन चालक को पीटा और दुकानदार को पुलिस थाने बुलाया।

शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिस थाने पर कथित तौर पर दुकानदार को भी पीटा गया और मामला रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपये की मांग की गई। दुकानदार के अनुसार उसने एक लाख रुपये दिए जिसके बाद उसके वाहन को छोड़ा गया।

 ⁠

शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) नीलोत्पल ने प्रारंभिक जांच की और गत सप्ताह शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को रिपोर्ट सौंपी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और आगे की जांच जारी है।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में