महाराष्ट्र में उपजेल से चार कैदी फरार हुए

महाराष्ट्र में उपजेल से चार कैदी फरार हुए

महाराष्ट्र में उपजेल से चार कैदी फरार हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: July 19, 2021 1:39 pm IST

पुणे, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के माढा की एक उप जेल से सोमवार सुबह चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए, जिनमें से एक को कुछ देर बाद पकड़ लिया गया।

माढा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फरार होने वाले विचाराधीन कैदियों में से एक अकबर पवार ने नाटक किया कि उसकी तबियत ठीक नही है, जिसके कारण जेल के कर्मचारियों ने उसका इलाज करने के लिए उसकी कोठरी का दरवाजा खोल दिया।

उन्होंने बताया, “ जब पवार का इलाज किया जा रहा था तो कोठरी से अन्य तीन कैदी, सिद्धेश्वर कैचे, आकाश भालेकर और तानाजी लोकरे भाग गए। जेल कर्मचारी उनके पीछे दौड़े तो पवार भी भाग निकला।”

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि पवार को पहले भी समस्या हुई थी जिस वजह से दो बार उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था

उन्होंने कहा, “भालेकर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और तीन अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। चारों के खिलाफ हत्या, जाली नोट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। ”

भाषा

नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में