गाजे बाजे की धुन पर निकली आकर्षक झांकियां

गाजे बाजे की धुन पर निकली आकर्षक झांकियां

  •  
  • Publish Date - September 8, 2017 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत झांकियां निकली. जगमग और रंगबिरंगी रौशनी में नहाई इन झांकियों को देखने जन सैलाब उमड़ आया. लोग रातभर जागते रहे. इस दौरान डीजे और ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु जमकर थिरके भी. पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया. अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से गूंज उठा.

गाजे बाजे की धुन और आकर्षक झांकियों ने पूरे शहर को रातभर रोमांचित रखा. झांकियों में देशभक्ति से लेकर स्वच्छ भारत अभियान की झलक तो दिखाई दी लेकिन लोग इसे कितना अपनाते इसकी झलक सुबह होते ही सड़कों पर दिखाई पड़ा. स्वच्छ भारत अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई गई सुबह सड़कों पर बेतरतीब कचरा फैला दिखाई दिया.

धूम धाम से निकली झांकियों में विराजे गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को महादेव घाट पर विसर्जित किया जा रहा है. कुछ झांकिया महादेव घाट पहुंच गई है और कुछ के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है. झांकियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम कर रखे है.