गैंगस्टर संजय यादव की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर संजय यादव की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
अमेठी (उत्तर प्रदेश), 16 फरवरी (भाषा) अमेठी जिला प्रशासन ने गैंगस्टर संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसकी करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस की एक टीम ने शातिर अपराधी संजय यादव के संभावा गांव स्थित तीन मकानों की गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्की की कार्रवाई की। इस संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि संजय यादव ने अनेक आपराधिक वारदात और अनैतिक कार्य करके बड़े पैमाने पर संपत्ति बनाई थी।
सिंह ने बताया कि संजय बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ अमेठी जिले के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज हैं। वह पिछले साल एक किसान नेता की हत्या के मामले में इस वक्त जेल में बंद है। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा

Facebook



