छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी दोगुनी ग्रेच्युटि

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी दोगुनी ग्रेच्युटि

  •  
  • Publish Date - November 7, 2017 / 04:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को बढ़ी हुई ग्रेच्युटि का तोहफा दे दिया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने बढ़ी हुई ग्रेच्युटि का आदेश जारी कर दिया. यह आदेश एक जनवरी 2016 से लागू होगा.

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

यानि 1 जनवरी 2016 से रिटायर हुए कर्मचारियों या दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अब दोगुनी ग्रेच्युटि का लाभ मिल सकेगा. कर्मचारियों को अब अधिकतम 10 लाख की जगह 20 लाख रुपये ग्रेच्युटि के रुप में मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ PSC शुरू करेगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन

आदेश में पेंशन एवं परिवार पेंशन की न्यूनतम मासिक राशि भी तय कर दी गई है. जो अब 7 हजार 750 रुपये होगी. मंत्रालय से जारी आदेश को शासन के सभी विभागों, संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सेक्स सीडी कांड : विनोद वर्मा को नहीं मिली जमानत

 

वेब डेस्क, IBC24