गरियाबंद में किडनी की बीमारी से हो रही मौतों से ग्रामीण खौफज़दा

गरियाबंद में किडनी की बीमारी से हो रही मौतों से ग्रामीण खौफज़दा

  •  
  • Publish Date - May 26, 2017 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

गरियाबंद के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से हो रही मौतों से ग्रामीण खौफजदा हैं. जिसको लेकर रायपुर से डॉक्टरों की टीम का आना-जाना जारी है..गुरूवार को भी रायपुर से डॉक्टरों की टीम ग्रामीणों की जांच के लिए पहुंची और लोगों की जांच कर ब्लड के नमूने लिए, साथ ही शिविर में लोगों को दी जा रही दवाइयों के बारे में जानकारी ली. आपको बता दें, कि पिछले दिनों डॉक्टरों ने मेकाहारा अस्पताल में जिन 30 लोगों के ब्लड के नमूने भेजे थे, जिसमें करीब 17 लोगों के ब्लड में किडनी फेल होने के लक्षण मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है ,कि यूरिया और क्रिटीना बढ़ा हुआ है. जिसके चलते लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इस रिपोर्ट के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.