तिलकोत्सव में डांस पार्टी बुलाकर नाच गाना करने के आरोपी दूल्हे तथा रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज

तिलकोत्सव में डांस पार्टी बुलाकर नाच गाना करने के आरोपी दूल्हे तथा रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज

तिलकोत्सव में डांस पार्टी बुलाकर नाच गाना करने के आरोपी दूल्हे तथा रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: May 16, 2021 3:03 pm IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 16 मई (भाषा) बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र में तिलकोत्सव के मौके पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर डांस पार्टी बुलाने व कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में दूल्हे, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीनगर कला गांव में गत 13 मई को चन्द्रशेखर नामक युवक का तिलकोत्सव समारोह था। समारोह की रात डांस पार्टी बुलाकर भीड़ एकत्र की गयी और नाच गाना हुआ।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की तो मालूम हुआ कि दूल्हे चन्द्रशेखर, चन्द्रशेखर के पिता मदन लाल और भाई सुनील ने स्वयं, अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मिलकर धारा 144 तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर देर रात तक भीड़ जुटाकर कार्यक्रम आयोजित किया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम में अनुमन्य संख्या से ज्यादा लोग मौजूद थे और मास्क, सेनिटाइजर का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हुआ था।

उन्होंने बताया कि चन्द्रशेखर, उसके पिता, भाई, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय दंड विधान तथा महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में