राहुल को ‘हार्दिक’ नसीहत- कुर्ते की बांह में बटन लगवा लें या बांह छोटी करा लें

राहुल को 'हार्दिक' नसीहत- कुर्ते की बांह में बटन लगवा लें या बांह छोटी करा लें

  •  
  • Publish Date - June 10, 2018 / 04:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

इंदौर। चुनाव पास आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग और ज्यादा तल्ख हो जाती हैं। मुद्दों से गुम नेता एक दूसरे के निजी मामलों में ही हमले शुरु कर देते हैं।  गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- दस दिवसीय ‘गांव बंद’ आंदोलन का आखिरी दिन, भारत बंद और चक्का जाम का आह्वान

इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान पटेल ने कहा कि देश हर व्यक्ति को स्वीकार करता है। कोई खादी पहने या सूट बूट में रहे, लेकिन जो भी वो कपड़े पहने सलीकेदार होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- प्रभात झा का बयान- कांग्रेस ने किया मप्र के मतदाताओं का अपमान, माफी मांगें कमलनाथ

राहुल गांधी हर बार अपने भाषण में कुर्ते की बांह को ऊपर चढ़ाते है। हार्दिक ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि या तो वे अपने कुर्ते की बांह में बटन लगवा लें या बांह छोटी कर लें। हार्दिक के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हार्दिक कहा कि हार्दिक ड्रेस डिजाइनर नहीं है, जो ये बताएंगे की राहुल कैसे कपड़े पहनें। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24