अजीत जोगी की जाति क्या है ? हाईकोर्ट में सुनवाई

अजीत जोगी की जाति क्या है ? हाईकोर्ट में सुनवाई

  •  
  • Publish Date - November 17, 2017 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

बिलासपुर।नता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई होगी, हाईकोर्ट आज अजीत जोगी की जाति के बारे में सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- मोनेट इस्पात पर ED का शिकंजा ,अब 400 करोड़ के मनी लांड्रिंग

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए दिव्यांगों को मिलेगा स्टिक और हेडफोन

इससे पहले राज्य शासन, मुख्य शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय की ओर से बहस पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- मूडीज रेटिंग में अर्थव्यवस्था का सुधरा मूड, मोदी सरकार गदगद

जोगी ने ये याचिका हाईपावर कमेटी की उस रिपोर्ट के खिलाफ लगाई है, जिसमें उन्हें आदिवासी कंवर नहीं माना गया है। जोगी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और जल्दी ही इस मामले में फैसला आएगा।

ये भी पढ़ें- पत्ता कीड़ा को देखकर कांपे लोग, रहें सावधान वर्ना जा सकती है जान

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने किसानों की आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि किसान औऱ गरीब सरकार से मदद नहीं मिलने के कारण हताश हो चुके हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24