दुर्ग BIT में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना पर कार्यशाला, छात्रों को सरकार देगी लोन

दुर्ग BIT में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना पर कार्यशाला, छात्रों को सरकार देगी लोन

  •  
  • Publish Date - September 1, 2018 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

दुर्ग। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्ग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आर्थिक रुप कमजोर छात्र उच्च शिक्षा के लिए सरकार से लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। बीआईटी कॉलेज में मुख्यमंत्री शिक्षा अनुदान योजना के बारे में छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद कई छात्रों ने इसमे अपनी रूची दिखाई। 

पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग में सुधार, छत्तीसगढ़ को पांचवां स्थान

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक पीके मिस्त्री ने छात्रों को बताया कि वे कैसे उच्च शिक्षा के लिए लोन एप्लाई कर सकते हैं। वहीं जिला संयोजक की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर विशेश रूप से माया सिंह, व्याख्याता शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ बीआईटी दुर्ग प्राचार्य अरुण अरोरा ने किया।

 

 

वेब डेस्क, IBC24