IBC24 की खबर का असर: रिश्वतखोर ASI और आरक्षक पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

IBC24 की खबर का असर: रिश्वतखोर ASI और आरक्षक पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

IBC24 की खबर का असर: रिश्वतखोर ASI और आरक्षक पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: March 14, 2021 3:44 am IST

दतिया। दतिया में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है । दतिया नगर के सेवड़ा रोड पर ASI अवधेश सिंह एवं आरक्षक लाखन सिंह का एक रकम लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अवधेश सिंह पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं । इस मामले को IBC24 प्रमुखता से उठाते हुए पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ को भी अवगत कराया था।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा ले सकते हैं सीएम शिवराज, सार्थक EduVision-2021 का करेंगे शुभ…

वायरल वीडियो की खबर IBC24 पर देखकर पुलिस अधीक्षक एक्शन में आए और मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए घूसखोर सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह एवं आरक्षक लखन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए और पुलिस अधीक्षक ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनके रहते जिले में घूसखोर अधिकारी या कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कानून पर रसूख भारी क्यों! क्या वाकई मध्यप्रदेश में जंगल राज है?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मामले की जांच एसडीओपी भांडेर मोहित यादव को सौंपी गई है।जिसकी वह जांचकर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com