कई सालों से अलग-अलग जिलों में कर रहे थे ड्यूटी, PHQ ने ट्रांसफर कर कांस्टेबल पति-पत्नी को मिलाया

जिसपर PHQ ने सहमती जताई और दोनों पति-पत्नि को एक ही जगह ट्रांसफर कर दिया गया।

कई सालों से अलग-अलग जिलों में कर रहे थे ड्यूटी, PHQ ने ट्रांसफर कर कांस्टेबल पति-पत्नी को मिलाया

Balrampur police transfer

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 7, 2022 9:27 pm IST

Constable Husband Wife Transfer: भोपाल। एक अनोखी सी खबर सामने आ रही है। जिसमें एक ही स्थान पर पति और पत्नी की पदस्थापना PHQ द्वारा की गई है। दरअसल, एक ही जिले में 36 कांस्टेबल, कार्यवाहक हेड कांस्टेबल की पदस्थापना विभाग द्वारा की गई है। इस पदस्थापना में पति-पत्नी ने विभाग से ये निवेदन किया था की उन्हें एक ही जगह ट्रांसफर किया जाए। जिसपर PHQ ने सहमती जताई और दोनों पति-पत्नि को एक ही जगह ट्रांसफर कर दिया गया।


लेखक के बारे में