CAA के विरोध और समर्थन में धरनास्थल पर बढ़ी सुरक्षा, सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

CAA के विरोध और समर्थन में धरनास्थल पर बढ़ी सुरक्षा, सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - February 26, 2020 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर। दिल्ली में घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है, डीजीपी ने सभी रेंज के आईजी और एसपी को निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद समेत देशद्रोही मैसेज वायरल करने वालों को लेकर साईबर सेल अलर्ट हो गया है। सोशल मीडिया पर गलत मैसेज करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 5 IPS अफसरों का तबादला आदेश जारी, जानिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना

डीजीपी के निर्देश के बाद रायपुर एसएसपी ने भी सभी सीएसपी और थानेदारों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। सभी थानेदारों को अपने इलाकों में अतिरिक्त गश्त करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के इस कदम से भाजपा में पसरा सन्नाटा, तेजस्वी यादव की हु…

पुलिस ने स्पष्ट किया है की किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इसके साथ ही NRC और CAA के विरोध और समर्थन में बने धरनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें: पूर्व भाजपा विधायक का अश्लील वीडियो वायरल, महापौर पद की दावेदार महि…