इंदौर :प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के वेटिंग रूम में लगी आग

इंदौर :प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के वेटिंग रूम में लगी आग

  •  
  • Publish Date - October 2, 2018 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर आग लगने की घटना सामने आई है.आग लगने के समय इंदौर के रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक यात्री मौजूद नहीं थे,जिससे की एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई है। आग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के वेटिंग रूम के पास उपकरण कक्ष में लगी थी। 

ये भी पढ़ें –बकरी चराने गए दो छात्रों पर भालू ने किया हमला

 

हालांकि समय रहते दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर के रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही सफाई अभियान चलाया जा रहा था,इसी दौरान रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने उपकरण कक्ष से धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना अधिकारियों को दी.. रेलवे अधिकारियों के द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना कर आग पर काबू कर करने के प्रयास शुरू किए गए..मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पानी की सहायता से आग पर काबू पाया। हालांकि रेलवे अधिकारी का कहना है कि इस आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई है,लेकिन रेलवे के कुछ उपकरण जल गए हैं जिन्हे बदलना पड़ेगा। आग लगने के कारणों की भी रेलवे के द्वारा जांच की जा रही है..

वेब डेस्क IBC24