कैदी ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट पेट से मिला

कैदी ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट पेट से मिला

कैदी ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट पेट से मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 15, 2020 2:23 pm IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र की नासिक केंद्रीय कारागार में हत्या के जुर्म में दोषी ठहराए गए एक कैदी ने कथित रूप से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान असगर अली मंसूरी के तौर पर हुई है। उसने अपने सुसाइड नोट में जेल कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

नासिक रोड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह नोट पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके पेट में से बरामद हुआ है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मंसूरी सात अक्टूबर को अपनी कोठरी में फंदे से लटका मिला था। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन में लिपटा सुसाइड नोट पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके पेट में से मिला।

उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में मंसूरी को उम्र कैद की सजा हुई थी।

जेल अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में