धन्यधरा : गोठ एप से जानिए छत्तीसगढ़ के खजुराहो के बारे में | Install Gotth App :

धन्यधरा : गोठ एप से जानिए छत्तीसगढ़ के खजुराहो के बारे में

धन्यधरा : गोठ एप से जानिए छत्तीसगढ़ के खजुराहो के बारे में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 25, 2018/3:07 pm IST

भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कबीरधाम से 18 किलोमीटर और रायपुर से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर स्थित है। एक हजार वर्ष पुराने मंदिर के चारों तरफ मैकल पर्वतसमूह है। जिनके मध्य हरी-भरी घाटी में यह मंदिर है।

मंदिर के सामने एक सुंदर तालाब भी है। इस मंदिर की बनावट खजुराहो और कोणार्क के मंदिर के समान है। इसके कारण लोग इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें : ओपी चौधरी के खरसिया से चुनाव लड़ने की अटकलों पर मौजूदा विधायक ने ये कहा, देखिए पूरी बात

इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें गोठ एप

गोठ एपको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24