धन्यधरा : गोठ एप से जानिए छत्तीसगढ़ के खजुराहो के बारे में
धन्यधरा : गोठ एप से जानिए छत्तीसगढ़ के खजुराहो के बारे में
भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कबीरधाम से 18 किलोमीटर और रायपुर से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर स्थित है। एक हजार वर्ष पुराने मंदिर के चारों तरफ मैकल पर्वतसमूह है। जिनके मध्य हरी-भरी घाटी में यह मंदिर है।
मंदिर के सामने एक सुंदर तालाब भी है। इस मंदिर की बनावट खजुराहो और कोणार्क के मंदिर के समान है। इसके कारण लोग इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें : ओपी चौधरी के खरसिया से चुनाव लड़ने की अटकलों पर मौजूदा विधायक ने ये कहा, देखिए पूरी बात
इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें ‘गोठ एप’
‘गोठ एप’ को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



