खेत-खलिहान : गोठ एप के माध्यम से जानिए, सौर सुजला ने लौटाई खेतों की रौनक

खेत-खलिहान : गोठ एप के माध्यम से जानिए, सौर सुजला ने लौटाई खेतों की रौनक

खेत-खलिहान : गोठ एप के माध्यम से जानिए, सौर सुजला ने लौटाई खेतों की रौनक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 24, 2018 11:41 am IST

सौर सुजला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। इस योजना के तहत किसानों को काफी कम कीमत पर सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप दिए जाते हैं। इस योजना को राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के तहत छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) लागू कर रही है।

इसके लिए किसानों का चयन कृषि विभाग करता है। खास बात यह है कि पहले से राज्य सरकार की बोरवेल या पंप योजना का लाभ उठान वाले किसान भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पीसीसी चीफ ने कहा- नहीं लूंगा बेल और वकील, जेल जाएंगे,विनोद वर्मा पर लगी एक्सटॉर्शन की धारा हटी

इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें गोठ एप

गोठ एपको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में