योजनाएं : गोठ एप के माध्यम से जानिए, क्या है आत्मा योजना से लाभ
योजनाएं : गोठ एप के माध्यम से जानिए, क्या है आत्मा योजना से लाभ

महासमुंद के सरायपाली में आत्मा योजना की मदद से किसान प्रेमलाल ने सब्जियों और फलों की खेती शुरु की है। इससे सालभर में करीब 3 से 4 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। प्रेमलाल को उन्नत खेती के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।
इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें ‘गोठ एप’।
‘गोठ एप’ को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24