धन्यधरा : गोठ एप के माध्यम से करिए कोडार डैम की सैर

धन्यधरा : गोठ एप के माध्यम से करिए कोडार डैम की सैर

धन्यधरा : गोठ एप के माध्यम से करिए कोडार डैम की सैर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 13, 2018 12:42 pm IST

महासमुंद जिले के वीर नारायण सिंह बांध को कोडार डैम के नाम से भी जाना जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर तुमगांव के पास स्थित इस डैम को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। डैम के पानी से हजारों एकड़ कृषि क्षेत्र की सिंचाई होती है। इसके नजदीक ही खल्लारी पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है।

इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें गोठ एप

गोठ एपको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में