मेरी उड़ान : गोठ एप के माध्यम से जानिए, कैसे बनें विधि अधिकारी
मेरी उड़ान : गोठ एप के माध्यम से जानिए, कैसे बनें विधि अधिकारी
विधि अधिकारी का कार्य विधिक मामलों में न्यायालय या संबंधित विभाग को सलाह देना होता है। वह अपने विभाग के सभी विधिक मामलों का निपटारा करता है। साथ ही, विभाग से संबंधित सभी न्यायालयीन कार्य भी करता है।
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन समय-समय पर विधि अधिकारी के पद लिए विज्ञापन जारी करता है। जिसमें चयनित होकर आप एक अच्छा और सम्माननीय, राजपत्रित द्वितीय श्रेणी का शासकीय पद प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : खुदकुशी से पहले छात्र का वीडियो वायरल, नदी में कूदने से पहले मोबाइल पर की थी परिजनों से बात
इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें ‘गोठ एप’।
‘गोठ एप’ को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



