नक्सलियों पर नकेल कसने इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, CRPF, ITBP, BSF के अफसर बनाएंगे रणनीति

नक्सलियों पर नकेल कसने इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, CRPF, ITBP, BSF के अफसर बनाएंगे रणनीति

नक्सलियों पर नकेल कसने इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, CRPF, ITBP, BSF के अफसर बनाएंगे रणनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: February 19, 2018 5:33 am IST

रायपुर। नक्सली घटनाओं के मद्देनजर इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग रखी गई है. राजनांदगांव में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों समेत CRPF, ITBP, BSF के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहेंगे. आईजी दुर्ग रेंज जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 20 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

   

 ⁠

ये भी पढ़ें- सर्व आदिवासी समाज का आज हल्लाबोल, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

वहीं बस्तर को छोड़कर मैदानी इलाकों में बढ़ रही नक्सली घटनाओं को लेकर भी बैठक चर्चा की जाएगी. यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि आईबी छत्तीसगढ़ समेत देश के चार राज्यों में नक्सलियों के बड़े हमले होने की आशंका जाहिर की है. इसलिए छत्तीसगढ़ समेत में नक्सल प्रभावित कई राज्यो में अलर्ट जारी है.

   

ये भी पढ़ें- बेमियादी हड़ताल पर स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी, नियमितिकरण की मांग पर हल्लाबोल

रविवार को आईबी के अलर्ट के बाद सुकमा के भेज्जी में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. वहीं फोर्स ने 20 नक्सलियों को मारने का दावा किया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के मुंशी की गला रेतकर हत्या कर पांच मजदूरों को अगवा कर लिया है. 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में