आईपीएस अफसर ने मृत पिता का शव एक महीने से घर पर रखा, झाड़-फूंक से जिंदा करने की कोशिश

आईपीएस अफसर ने मृत पिता का शव एक महीने से घर पर रखा, झाड़-फूंक से जिंदा करने की कोशिश

  •  
  • Publish Date - February 14, 2019 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर अपने मृत पिता को पिछले एक महीने से अपने घरपर रखकर जिंदाकरने के लिए झाड़फूंक करा रहे हैं। आईपीएस अफसर राजेंद्र कुमार मिश्रा के पिता एक नामी हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां 20 दिन पहले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले सर्जरी, बीजेपी ने बदले 11 जिलाध्यक्ष

पिता के मोह डूबे अफसर का दावा है कि उसके पिता अब भी जिंदा है और उन्हें आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर ठीक किया जा सकता है। बस इसी चाह में अफसर शव को घर लाकर वेंटिलेटर पर रखकर झांड़-फूंक करा रहे हैं। बीस दिनों से ज्यादा दिनों का वक्त बीत जाने से घर में शव से बदबू फैलने लगी जिससे वहां तैनात दो पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ गई।

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले सर्जरी, बीजेपी ने बदले 11 जिलाध्यक्ष

बताया जा रहा है कि मिश्रा अपने 84 साल के पिता कालूमनी मिश्रा को 13 जनवरी की रात आठ बजकर दस मिनट पर शहर के नामी हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे। इलाज भी हुआ और अगले दिन 14 जनवरी की शाम पौने चार बजे डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया और डेथ सार्टिफिकेट भी जारी कर दिया।