कपड़ा कारोबारी के दो ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत

कपड़ा कारोबारी के दो ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2018 / 07:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। आयकर विभाग ने रेडीमेड कपड़ा कारोबारी ललित जैन के दो ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की है। आयकर टीम ने पंडरी स्थित सिटी शॉप कलेक्शन और अनुपम नगर स्थित घर छापा मारा है। टैक्स चोरी की शिकायत पर इनकम टैक्स की 50 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटकर दस्तावेज खंगाल रही है। कार्रवाई में कई जमीनों के दस्तावेज, कैश और आभूषणों से संबंधित सबूत मिले हैं। दीवाली के बाद के आयकर विभाग की पहली कार्रवाई है। टीम ने ललित जैन के नुपम नगर बंगले और अशोका रतन में भी छापा मारा। 

हालांक अफसरों ने मीडिया के सामने कार्रवाई के दौरान सामने आई संपत्ति का फाइनल आंकड़ा पेश नहीं किया है। टीम लगातार दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद जब्त संपत्ति का ब्योरा पेश किया जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24