शादी के दो दिन बाद उजड़ गया पनस का सुहाग

शादी के दो दिन बाद उजड़ गया पनस का सुहाग

  •  
  • Publish Date - April 30, 2018 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर -अभी दो दिन ही हुए थे उसकी शादी को बड़े धूम धाम से उसकी शादी हुई थी पुरे गांव वालो में खासा उत्साह था लेकिन होनी को कौन टाल सकता है.ये घटना है  जांजगीर जिले के बलौदा इलाके के छोटे से गांव चारपारा की  जहां के स्कूल परिसर में कटहल के दो पेड़ थे।  ‘जेक’ और ‘पनस’  जिनकी दो दिन पहले ही स्कूल के हेड मास्टर दीनानाथ देवांगन ने धूमधाम से  शादी कराई थी।  पूरी तरह रस्मो-रिवाज से शादी हुई। बाकायदा कार्ड छपवाए गए और पूरा गांव इस शादी में शामिल हुआ।

ये भी पढ़े –ससुराल वालों ने रायपुर की बेटी की ले ली जान, सास-ससुर और पति गिरफ्तार

 जिसका मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण बढ़ावा देना था।  लेकिन दो दिन बाद ही कल शाम को आई तेज आंधी में एक पेड़ जेक टूटकर गिर गया। शादी के बाद दूसरे ही दिन हुई इस घटना से हेड मास्टर के अलावा स्कूल के बच्चे और ग्रामीण बेहद मायूस हैं. और सभी के अंदर एक ही बात कौंध रही है कि अब बेटी पनस विधवा हो गयी। 

 

वेब टीम IBC24