रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा 12 से, दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार यात्री नंबर वन
रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा 12 से, दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार यात्री नंबर वन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा शुरू होने का इंताजर कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। रायपुर से जगदलपुर के लिए विमान सेवा 12 मई से शुरू हो रही है। यहां 18 सीटों वाली विमान संचालित किया जाएगा। इसकी पहली टिकट दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार को मिली है।रायपुर-जगदलपुर उड़ान को लेकर लगभग तारीख तय है। राज्य सरकार ने विमान संचालन करने वाली विमानन कंपनी एयर ओडि़शा को सूचना दे दी है। लिहाजा राज्य सरकार द्वारा तय की गई तारीख यानी 12 मई से सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है। इसके लिए इसी हफ्ते से ट्रायल शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें-विकास यात्रा पर भूपेश का तंज- ‘पान खाएगी सरकार और मुंह रचाएगी बीजेपी वाह!’
बताया जा रहा है कि फ्लाइट विशाखापट्टनम भी जाएगी। रायपुर से उड़ान भरने के बाद पहले फ्लाइट जगदलपुर और फिर वहां से विशाखापट्टनम जाएगी। विशाखापट्टनम से यह फ्लाइट जगदलपुर होते हुए रायपुर आएगी। प्रदेश के चार और शहरों में एयरपोर्ट शुरू होगा। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रनवे विस्तार सहित अन्य अधोसंरचना निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यहां से 24 घंटे विमानसेवा मिल सकेगी। बिलासपुर , रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में एयरपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है। 12 मई से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा भी शुरू करने वाले हैं।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



