दिव्यांग जानकी बाई गोंड जाएंगी टर्की, 1 लाख रूपए की मिली मदद

दिव्यांग जानकी बाई गोंड जाएंगी टर्की, 1 लाख रूपए की मिली मदद

  •  
  • Publish Date - March 14, 2018 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जबलपुर की दृष्टि बाधित दिव्यांग खिलाड़ी जानकी बाई गोंड को टर्की जाने के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि की आर्थिक मदद मिली है. कलेक्टर की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने चंदा कर एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम इकट्टा की औऱ दिव्यांग खिलाड़ी जानकी को सौंपी. आपको बता दें कि टर्की में 9 अप्रैल से पैरा जूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-‘राज्यसभा के लिए कांग्रेस का ‘साहू ट्रंप’ नहीं आएगा काम, मुगालते में ना रहे कांग्रेस’

 

जिसमें दिव्यांग जानकी का भी सलेक्शन हुआ है. लेकिन आर्थिक रूप से लाचार और सरकार से किसी तरह की मदद नहीं मिलने के कारण दिव्यांग जानकी टर्की नहीं जा पा रही थी. पर अब आर्थिक मदद मिलने से जानकी भारत के लिए गोल्ड लाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- सुकमा हमले के बाद मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी

इससे पहले उज़बेकिस्तान में जानकी ने जूडो चैंपियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया था. फिलहाल कलेक्टर ने खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर पैरा जूडो स्पोर्ट्स को खेलों की सूची में जोड़ने की मांग की है. ताकि जानकी जैसी प्रतिभाएं आगे बढ़ने से ना रुक पाएं.

 

 

वेब डेस्क, IBC24