जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, भिलाई के निमय गुप्ता ने किया छत्तीसगढ़ में टॉप

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, भिलाई के निमय गुप्ता ने किया छत्तीसगढ़ में टॉप

  •  
  • Publish Date - June 10, 2018 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है। भिलाई के निमय गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक में 48 रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। आप रिजल्ट को आधिकारिक वेब साइट jeeadv.ac.in पर भी देख सकते हैं। जबकि पंचकुला के प्रणव गोयल ने देश में टॉप किया है, जिन्हेंं 360 में से 337 अंक मिले हैं।

टॉपर रैंक लिस्ट-

प्रणव गोयल  पंचकुला, साहिल जैन  कोटा, कलश गुप्ता  नई दिल्ली, मीनल परख कोटा, मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा, आयुष कदम कोटा, जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद, मनन गोयल पटियाला, वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद, रौशन कुमार वैशाली

ये भी पढ़ें-फ्रेंच कट के कारण डेंटल स्टूडेंट की सीनियर ने की पिटाई, मामला दबाने की कोशिश

एडवांस के लिए इस साल 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल लगभग 70, 000 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 2016 में जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,55,948 थी।

ये भी पढ़ें-राहुल को ‘हार्दिक’ नसीहत- कुर्ते की बांह में बटन लगवा लें या बांह छोटी करा लें

जेईई रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। देश भर में सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24