जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान में लापरवाही का मामला,IPS अफसर CBI में दर्ज कराएंगे बयान

जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान में लापरवाही का मामला,IPS अफसर CBI में दर्ज कराएंगे बयान

  •  
  • Publish Date - September 22, 2018 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान में लापरवाही सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व आईपीएस, एडीजी रहे आरसी पटेल ने भी जेट एयरवेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । विमानन कंपनी के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए पटेल ने कहा की वे खुद इस विमानन कंपनी की कारगुजारी से बुरी तरह परेशान हुए है।

पढ़ें- गणेश विसर्जन के दौरान नहर में बह गए दो बच्चे, रातभर नहर के पास रो-रोकर बेसुध होते रहे परिजन

अन्य यात्रियों को भी भारी पीड़ा और परेशानी झेलनी पड़ी है। इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद सीबीआई को बयान दर्ज करवाने के लिए तैयार है । आरसी पटेल अपने पुत्र शीतल पटेल के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए मुंबई गए थे।

पढ़ें- विमान में सवार यात्रियों के नाक-कान से अचानक निकलने लगा खून!

मुंबई में एयरपोर्ट पर शीतल ने जेट एयरवेज से केवल इतना ही कहा कि उनके पिता के लिए व्हील चेयर मिल सकती है क्या। यह पूछते ही विमान कंपनी के लोग सक्रिय हो गए और हेलथ इशू का बहाना बनाते हुए उनकी टिकट ही कैंसल कर दी ।

 

वेब डेस्क, IBC24