40 दिन 40 सवाल के जरिए कांग्रेस का चौथा सवाल, बीजेपी के विकास को बताया ढकोसला

40 दिन 40 सवाल के जरिए कांग्रेस का चौथा सवाल, बीजेपी के विकास को बताया ढकोसला

  •  
  • Publish Date - October 23, 2018 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। कांग्रेस के चालीस दिन चालीस सवाल अभियान के तहत कांग्रेस ने चौथे दिन बीजेपी के विकास पर सवाल उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने समृद्ध मध्य प्रदेश पर सवाल उठाते हुए आंकड़े जारी किए हैं।

कांग्रेस ने दावा किया है कि ये आंकड़े केंद्र सरकार के हैं, जिसमें 2006 के बाद मध्य प्रदेश में गरीबों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ना बताया गया है।

पढ़ें- मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद, पुलिस ने भांजी लाठी, भीड़ ने तीन वाहनों में लगाई आग

वहीं प्रदेश के सिर्फ 36 प्रतिशत लोग ही पक्के मकानों में रहते हैं तो 68 लाख परिवार के नाम मनरेगा की लिस्ट में दर्ज हैं। ओडीएफ पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में 57 प्रतिशत लोग अभी भी खुले में शौच के लिए जाते हैं।

पढ़ें- जनसंपर्क के दौरान जीतू पटवारी का बयान, कहा- पार्टी तेल लेने जाए.. आप मुझे वोट देना

इधर, बीजेपी ने पलटवार करते हुए इन आंकड़ों को फर्जी बताया है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुददा नहीं है। इसलिए कांग्रेस फर्जी आंकड़े ला रही है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24