कमलनाथ का बयान- मोदी हमें राष्ट्रवाद सिखा रहे लेकिन जनसंघ का एक भी व्यक्ति स्वतंत्रता सेनानी नहीं
कमलनाथ का बयान- मोदी हमें राष्ट्रवाद सिखा रहे लेकिन जनसंघ का एक भी व्यक्ति स्वतंत्रता सेनानी नहीं
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह पर पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं, जबकि जनसंघ का एक व्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं था। वहीं उन्होंने सीएम शिवराज पर उनकी ब्रांडिंग के नाम पर हमला बोला।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सम्मलेन में कहा कि शिवराज 30 में से 25 दिन अपनी ब्रांडिंग करते हैं। हर महीने शिवराज अपनी ब्रांडिंग पर 300 करोड़ खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक कहकर सरकार अतिथि शिक्षकों का अपमान कर रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
कमलनाथ ने कहा कि आने वाला चुनाव मेरा भविष्य नहीं, प्रदेश का भविष्य तय करेगा। बता दें कि मप्र विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के आखिर में होने हैं। इसे देखते हुए विपक्ष दल कांग्रेस, सरकार पर लगातार निशाना साधे हुए है।
डेस्क, IBC24

Facebook



