मध्यप्रदेश में कोरोना टीके का टोटा, बिना वैक्सीन के लौट रहे कई मरीज.. उधर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तीसरी लहर की तैयारियों में जुटी है सरकार

मध्यप्रदेश में कोरोना टीके का टोटा, बिना वैक्सीन के लौट रहे कई मरीज.. उधर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तीसरी लहर की तैयारियों में जुटी है सरकार

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में कोरोना टीके का टोटा लग गया है। वैक्सीनेशन के लिए शाम 4 बजे तक का ही समय निर्धारित है, लेकिन वैक्सीन दोपहर में ही खत्म हो जा रहे हैं। शहर में 45+ वालों के लिए 48 और 18+ वालों के लिए 18 सेंटर बनाए गए थे। हर सेंटर में करीब 50 लोग बिना टीके के ही लौट रहे हैं।

पढ़ें- रायपुर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू…

तीसरी लहर की तैयारी में जुटी मध्यप्रदेश सरकार

वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के मुताबिक तीसरी लहर से पहले मध्यप्रदेश
सरकार संसाधन तैयार कर रही है।

पढ़ें- 18 से कम उम्र वाले भी पहुंचे वैक्सीन सेंटर, अधिकारि…

ऑक्सीजन प्लांट और बिस्तर बढ़ाने पर है सरकार का जोर है। पीडियाट्रिशियन की अलग से टीमें गठित की जाएंगी । डॉक्टर और वैज्ञानिकों की
सलाह पर सरकार तैयारी कर रही है।

पढ़ें- आपका न होना, आपके होने की ताकत का हमेशा अहसास कराता..

4 दिन से संक्रमण दर स्थिर, और कम होगा ग्राफ

कोरोना कर्फ्यू का असर दिखने लगा है। 4 दिन से संक्रमण दर स्थिर है। जल्दी ही संक्रमण दर का ग्राफ और कम हो सकता है।
12 दिनों में हर 4 दिन के बाद केस कम हो रहे हैं।

पढ़ें- सीएम करेंगे होम आइसोलेशन में मार्गदर्शन के लिए ऐप लांच, देखें आज का शेड्यूल

बेड नहीं मिलने से अन्य राज्यों से एमपी आ रहे मरीज

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जताई है कि शहर में तो कोरोना कंट्रोल हो रहा है लेकिन गांव की संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। प्रशासन ने रोकथाम के लिए बढ़ाए इंतजाम दूसरी ओर ये भी बयान सामने आया है कि बेड नहीं मिलने से दूसरे राज्यों से भी संक्रमित एमपी आने लगे हैं। भोपाल में इलाज के लिए दूसरे राज्य से मरीज आ रहे हैं। छह दिन में 63 मरीज पहुंचे हैं। इनमें दिल्ली के 30 मरीज हैं।