महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान के लिये भूमि दी जायेगी | Land to be given for National Institute of Medicinal Plants at Sindhudurg, Maharashtra

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान के लिये भूमि दी जायेगी

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान के लिये भूमि दी जायेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 19, 2021/2:09 pm IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को तटीय सिंधुदुर्ग जिले में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स: की स्थापना के लिए 50 एकड़ जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

यह भूमि केंद्रीय आयुष मंत्रालय के हवाले की जायेगी जो जिले के डोडामार्ग तालुका के अदाली गांव में स्थित है ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की ।

इसमें कहा गया है कि यह संस्थान स्थानीय लोगों के लिये रोजगार पैदा करेगा और प्रदेश इससे लाभान्वित होगा ।

भाषा रंजन उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers