किसान आंदोलन पर राजनीति के बाद कानूनी दांव-पेंच शुरू 

किसान आंदोलन पर राजनीति के बाद कानूनी दांव-पेंच शुरू 

  •  
  • Publish Date - June 12, 2017 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

 

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन पर सियासत के साथ अब कानूनी दांव-पेंच भी शुरू हो गया है। किसान आंदोलन और 16 जून को 62 किसान संगठनों के प्रस्तावित बंद के खिलाफ हाईकोर्ट में अनवर हुसैन नाम के शख्स ने एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें हाईकोर्ट को मामले में दखल देने और सरकार को जरूरी कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से अर्जेंट सुनवाई का आवेदन पेश किया गया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद याचिकाकर्ता ने 15 जून को सुनवाई का आवेदन दिया है। माना जा रहा है, कि हाईकोर्ट में इस मामले पर 15 जून को सुनवाई हो सकती है।