लॉकडाउन का दिखने लगा असर, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में घटा संक्रमण दर- मंत्री रविंद्र चौबे

लॉकडाउन का दिखने लगा असर, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में घटा संक्रमण दर- मंत्री रविंद्र चौबे

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने लगाए गए लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक लॉकडाउन से रायपुर में संक्रमण कम हुआ है। दुर्ग और राजनांदगांव जिले में भी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। 

पढ़ें- कोरोना मरीज की मदद के लिए कलेक्टर को 22 बार किया फो…

मंत्री चौबे के मुताबिक संक्रमण की दर 55 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत पहुंची है। चौबे ने IBC24 के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। 

पढ़ें- प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, धरने पर बैठे रमन सिंह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता

बता दें इससे पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा के प्रदर्शन पर निशाना साधा। मंत्री के मुताबिक बीजेपी का धरना प्रदर्शन बुद्धि का दिवालियापन है।

पढ़ें- 143 अधिकारी और कर्मचारी निलंबित, इस मामले में राजधा…

चौबे ने कहा है कि ये समय धरना प्रदर्शन का नहीं है। आंदोलन करने से भाजपा को कुछ हासिल नहीं होगा। भाजपा के लोग प्रधानमंत्री की बात भी नहीं मान रहे।