एक ऐसी दुल्हन जो शादी के 3 दिन बाद हो जाती है गहने पैसे लेकर फरार

एक ऐसी दुल्हन जो शादी के 3 दिन बाद हो जाती है गहने पैसे लेकर फरार

एक ऐसी दुल्हन जो शादी के 3 दिन बाद हो जाती है गहने पैसे लेकर फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: June 5, 2018 1:39 pm IST

 नरसिंहपुर। जिले में आज अजीबो -गरीब घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 12 मई को राजकुमारी का विवाह सागर जिले की देवरी तहसील के अंशुल जैन से संपन्न हुआ और शादी के  4 दिन बाद ही लड़की घर के तमाम जेवर और नगदी लेकर गायब हो गयी. इतना ही नहीं और फिर वही वाकया 22 मई को गोटेगांव गोटेगांव निवासी दिलीप जैन के साथ हुआ। शादी तो बड़े धूमधाम से हुई लेकिन शादी के 3 दिन बाद ही घर से ₹100000 और नगदी जेवरात लेकर लड़की फिर फरार अब आप सोच रहे होंगे इन दोनों मामले में समानता क्या है तो आइए अब हम आपको बताते है। 

ये भी पढ़ें – शिवराज से मिले डांसिंग स्टार डब्बूजी, सीएम ने ये कहा…

दरसल महज 10 दिनों के अंदर दोनों शादी करने वाली लड़की एक ही है जो एक मध्यस्थ अर्थात दलाल देवी सिंह निवासी सागर के गौरझामर के मध्यस्थता में तय हुई इस लुटेरी दुल्हन का बकायदा एक पूरा परिवार भी है जो इस जालसाजी के काम को अंजाम देता है शादी भी होती है और ढोल नगाड़े भी बजते हैं। लेकिन शादी के दो-तीन दिन बाद ही लड़की घर के सारे नगदी और जेवर लेकर रफू चक्कर हो जाती है। जी हां ऐसा ही मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा थाने और नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के सामने आया जहां अलग-अलग आवेदक गणों ने पुलिस को शिकायत की है कि राजकुमारी नाम की इस लुटेरी दुल्हन ने उनके साथ विवाह रचाकर घर की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गई.

 ⁠

 

 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में