मध्यप्रदेश बजट 2021: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, हम उस मच्छर का नागरिक अभिनन्दन करेंगे जिसने अधिकारी को सस्पेंड कराया

मध्यप्रदेश बजट 2021: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, हम उस मच्छर का नागरिक अभिनन्दन करेंगे जिसने अधिकारी को सस्पेंड कराया

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जारी है, सदन में आज कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा ने कहा कि हम उस मच्छर को ढूंढ रहे हैं जिसने अधिकारियों को सस्पेंड कराया, हम उस मच्छर का नागरिक अभिनन्दन करेंगे जिसने अधिकारी सस्पेंड कराए। उन्होंने कहा कि मंत्री विधायकों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही, मच्छर अधिकारियों को सस्पेंड करा रहा है।

ये भी पढ़ें: जेल में ‘विशेष सुविधाओं’ के बदले कैदी से मांगी गई घूस, रंगे हाथों पकड़ा गया सफाई कर्मी

विधानसभा की कार्यवाही में आज निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली मामला सदन में उठा, विधायक बहादुर सिंह चौहान ने सदन में उठाया मामला, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने जबाब देते हुए कहा कि कोई भी स्कूल फीस के कारण छात्रों को परीक्षा में बैठने से नहीं रोक सकता, इसके लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया है।

ये भी पढ़ें: 13 लाख 35 हजार के नकली नोट जब्त, STF ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

विधानसभा में कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने CM से कहा कि गड़बड़ी रोकने के लिए मंत्रियों को ट्रेनिंग मिले, जिसपर CM शिवराज ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होती है, मैं सदन को आश्वस्त करता हूं। कैबिनेट की बैठकें होती हैं, जिसमे चर्चाएं होती हैं। वहीं BJP विधायक शरदेन्दु तिवारी ने सीधी बस हादसे पर चर्चा के दौरान कहा ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने की नगर निगम चुनाव प्रभारियों की घोषणा, नगरीय निकाय जिला च…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/YdWpglM5pNA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>