महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,102 मामले सामने आए, 58 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,102 मामले सामने आए, 58 रोगियों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 27, 2021 / 04:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

ठाणे, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,102 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,53,689 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। इसके अलावा 58 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 7,336 हो गई है।

उन्होंने कहा कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है।

जिला प्रशासन ने संक्रमण से उबर चुके और उपचाराधीन रोगियों के बारे में जानकारी नहीं दी है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 79,869 और मृतकों की तादाद 1,489 हो गई है।

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि