महाराष्ट्र : कुएं में मिले शिशु की हत्या हुई थी, आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र : कुएं में मिले शिशु की हत्या हुई थी, आरोपी गिरफ्तार
पुणे, दो अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक कुएं में 10 महीने के शिशु का शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय आरोपी शिशु की मां का पीछा करता था और उसे परेशान भी करता था।
सतारा जिले के फल्टन तहसील के कलाज गांव के इस परिवार ने मंगलवार को बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके आधार पर लोनांद थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, बच्चे का अपहरण उसके घर से ही हुआ, उस वक्त परिवार के लोग मकान में दूसरी ओर काम कर रहे थे। बच्चे का शव बृहस्पतिवार को परिवार के मकान से कुछ मीटर की दूरी पर एक कुएं से मिला था।
सतारा के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने बताया, ‘‘जांच के दौरान हमें इस व्यक्ति पर संदेह हुआ और हमने उसे पकड़ा। हमें पता चला कि वह बच्चे की मां का पीछा करता था और उसे परेशान करता था। महिला इसका विरोध करती थी । जिससे उसके अहं को ठेस पहुंची।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को, शिशु कमरे में सो रहा था, आरोपी वहां गया और उसे उठा लिया। बच्चे की मां उस वक्त रसोई में थी। उसने शिशु को पास के कुएं में फेंक दिया।’’
सतपुते ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा अर्पणा उमा
उमा

Facebook



