महाराष्ट्र: मीरा रोड इलाके में चार हथियारबंद लुटेरों ने गहनों की दुकान लूटी
महाराष्ट्र: मीरा रोड इलाके में चार हथियारबंद लुटेरों ने गहनों की दुकान लूटी
ठाणे, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में चार हथियारबंद लोगों ने बृहस्पतिवार को आभूषणों की एक दुकान को लूट लिया।
पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चार लोग अपराह्न करीब दो बजे दुकान में पहुंचे और दुकान के मालिक तथा कर्मचारियों पर रिवॉल्वर तानकर आभूषणों को बैग में भरकर भाग गए।
उन्होंने कहा कि जब बदमाशों की दो मोटरसाइकिलों में से एक खराब हो गई तो उनमें से दो बदमााश वाहन को वहीं छोड़कर पैदल ही भाग गए।
भाषा शुभांशि नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



