महाराष्ट्र : सड़क हादसे में चार कार क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र : सड़क हादसे में चार कार क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
पालघर, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में कम से कम चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त कारों में से एक कार ट्रेलर ट्रक से टकराई थी जिसके बाद वह अन्य कारों से टकरा गई।
मनोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सौभाग्य से सुबह छह बजे हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि पुल के पास सबसे पहले ट्रेलर ट्रक ने एसयूवी कार को पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद कार आगे उसी लेन में चल रही तीन कारों से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा धीरज उमा
उमा

Facebook



