महाराष्ट्र की मंत्री ने एमपीएससी परीक्षा के सवालों पर आपत्ति जतायी, उद्धव को लिखा पत्र

महाराष्ट्र की मंत्री ने एमपीएससी परीक्षा के सवालों पर आपत्ति जतायी, उद्धव को लिखा पत्र

महाराष्ट्र की मंत्री ने एमपीएससी परीक्षा के सवालों पर आपत्ति जतायी, उद्धव को लिखा पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: March 30, 2021 2:17 pm IST

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र की मंत्री एवं कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने 23 मार्च को आयोजित एमपीएससी परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों पर मंगलवार को आपत्ति जताई और उन्हें ‘‘राजनीतिक’’ और ‘‘आरएसएस या भाजपा से प्रेरित पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने वाला’’ करार दिया।

महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में महिला एवं बाल विकास प्रभार मंत्री ठाकुर ने इस मुद्दे पर 26 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है।

ठाकुर ने पत्र में लिखा है, ‘‘एमपीएससी परीक्षा के पेपर में एक निबंध था, जिसमें केंद्र को मोदी सरकार के रूप में उल्लेखित किया गया था, केंद्र या भारत सरकार के रूप में नहीं। उसी पत्र में एक बयान भी था जिसमें कहा गया था कि स्वतंत्रता के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली अपनायी। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘हर साल लाखों छात्र परीक्षा देते हैं। पिछली परीक्षाओं में भी मनुस्मृति पर कुछ प्रश्न थे। ऐसी परीक्षाओं के राजनीतिकरण से जल्द से जल्द बचा जाना चाहिए। आरएसएस या भाजपा से प्रेरित एक पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के पीछे एक मकसद है।’’

ठाकुर ने मांग की कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) का पेपर बनाने वालों के खिलाफ राज्य सख्त कार्रवाई करे।

भाषा. अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में