कोरोना का कहर, मई माह में 9900 से ज्यादा नाबालिग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए

कोरोना का कहर, मई माह में 9900 से ज्यादा नाबालिग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

पुणे, 1 जून (भाषा) महाराष्ट्र के अहमदनगर में पिछले माह 9,900 से अधिक नाबालिग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने दावा किया कि इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक में संक्रमण के लक्षण नहीं थे और हालात चिंताजनक नहीं है।

पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर बिगड़ी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत.. एम्म में भर्ती

जिलाधिकारी राजेन्द्र भोसाले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस वर्ष मई में अहमदनगर में संक्रमण के कुल 86,182 मामले सामने आए। उन्होंने बताया ,‘‘ इनमें से 9,928 लोग नाबालिग हैं, जो कुल मामलों का 11.5 प्रतिशत है।’’

पढ़ें- मछुआरे की अपने ही जाल में फंसकर मौत.. खूंटाघाट बांध…

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 9,928 नाबालिगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 6,700 लोग 11 से 18 वर्ष की आयु के हैं, 3,100 एक से दस वर्ष के बीच हैं वहीं कुछ एक वर्ष से कम आयु के भी हैं।

पढ़ें- परिवार में 1 ही दिन में 5 लोगों की तेरहवीं, मृतकों …

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि इनमें से 95प्रतिशत लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे, इसलिए चिंता की बात नहीं है। संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते यह जरूरी है कि बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।’’

पढ़ें- कोंडागांव में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक…

अहमदनगर के बालरोग कार्यबल के सदस्य डॉ सचिन सोलाट ने कहा कि यह संख्या काफी अधिक है लेकिन ‘‘हालात चिंताजनक कतई नहीं हैं’’ क्योंकि संक्रमण की चपेट में आए नाबालिगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि जिले के निगम अस्पताल में भर्ती 350 से 370 मरीजों में से पांच या छह बच्चे हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने के कारण के बारे में पूछे जाने पर डॉ सोलाट ने कहा, ‘‘ अधिकतर मामलों में बच्चों में संक्रमण अभिभावकों या परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों से पहुंचा।’’