महाराष्ट्र: दो विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 की पाबंदियों के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

महाराष्ट्र: दो विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 की पाबंदियों के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

औरंगाबाद/नांदेड़, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में औरंगाबाद और नांदेड़ के दो विश्वविद्यालयों ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए लगाई गयी पाबंदियों के मद्देनजर अपनी परीक्षाएं निलंबित कर दी हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले 15 दिन में होने वाली परीक्षाओं को मराठवाड़ा क्षेत्र के दो विश्वविद्यालयों ने स्थगित कर दिया है।

औरंगाबाद के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव