पुलिस परिवार के आंदोलन के समर्थक में आए कोरबा सांसद महतो, ये कहा
पुलिस परिवार के आंदोलन के समर्थक में आए कोरबा सांसद महतो, ये कहा
कोरबा। छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों द्वारा 1 दिन के अवकाश, वेतन भत्ता, मेडिकल अलाउंस समेत कई मांगों को लेकर उनके परिवारवालों द्वारा किए जा रहे आंदोलन से राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं जबकि सरकार इस आंदोलन को दबाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने पुलिस के इस आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार को मांग पर विचार करने की बात कही है।
सांसद बंशीलाल महतो ने कहा कि पुलिस का जो नियम और कानून है वह अंग्रेजों के जमाने का है और भारत वर्ष में हर किसी को अपनी मांग करने का अधिकार है। ऐसे में यदि पुलिस के परिवार के लोग अपनी मांग कर रहे हैं तो सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। महतो ने यह भी कहा कि मांग के बाद सरकार को इसके गुण–दोष पर विचार कर निर्णय करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : LIVE रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार से शर्मनाक हरकत
इस तरह कहीं ना कहीं पुलिस के आंदोलन को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनके ही जनप्रतिनिधि आंदोलन के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने पहले ही पुलिसिया आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस परिवार के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को कितना और किसका किसका समर्थन मिलता है और इस पर किस तरह का निर्णय सरकार करती है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



