पालघर, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के मोखाड़ा क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति की पहचान ठेकेदार देवराम भोये के तौर पर की गई है। अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति बुधवार को बच्ची के घर में घुस। उस समय वह घर में अकेले थी और उससे बलात्कार किया।
मोखाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की के भाई ने भोये को पकड़ लिया था लेकिन वह वहां से फरार हो गया। परिवार ने एक शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उसे बृहस्पतिवार रात भारतीय दंड संहिता और पोक्सो प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।’’
भाषा. अमित नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)